
तिकरीत: सुरक्षा बलों ने पूर्व तानाशाह सद्दाम हुसैन के गृहनगर तिकरीत में प्रातीय परिषद की इमारत पर धावा बोल दिया क्योंकि इससे पहले करीब एक घटे तक बंदूकधारियों के साथ गोलीबारी चली जिसमें 58 लोग मारे गए और 97 घायल हो गए। इतना ही नहीं हमले के समय तीन सांसद भी अंदर मौजूद थे उनका भी कुछ पता नहीं चला नहीं पाया है।
इराक में कल सैन्य वेशभूषा पहने आत्मघाती हमलावरों ने एक सरकारी इमारत में लोगों को बंधक बनाने का प्रयास करते हुए आत्मघाती हमला किया। तिकरीत के मुख्य अस्पताल में तैनात एक अधिकारी के मुताबिक 58 लोग मारे गए जबकि 97 घायल हैं। मारे गए लोगों में छह हमलावर शामिल हैं।
उधर सलाहुद्दीन प्रांत के गवर्नर अहमद अब्दुल्ला ने बताया कि हमले के समय प्रांतीय परिषद की इस इमारत में तीन सांसद मौजूद थे, जो हमले के बाद से लापता हैं। उनका कहना है कि सांसद अपने मोबाइल फोन नहीं उठा रहे। इससे संदेह व्यक्त किया जा रहा है कि उन्हें बंधक बना लिया गया है।
No comments:
Post a Comment