Wednesday, March 30, 2011

छावनी में तब्दील हुआ मोहाली स्टेडियम


मोहाली: आज भारत-पाक के बीच होने वाले हाई वोल्टेज सेमीफाइनल मैच के मद्देनजर मोहाली के पीसीए स्टेडियम पूरी तरह पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। सुरक्षाबल किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

आतंकी संगठनों की हमले की धमकियों के मद्देनजर अत्याधुनिक हथियारों से लैस सुरक्षा दस्ते कल ही पीसीए में तैनात कर दिए गए थे। इतना ही नहीं रैपिड एक्शन फोर्स तथा डॉग स्क्वायड के सदस्य करीब चार दर्जन कुत्तों साथ पीसीए स्टेडियम पहुंचे और उन्होंने वहां चप्पे-चप्पे की तलाशी ली। डीआईजी खूबी राम के नेतृत्व में शार्ट वैपन एंड टैकटिस टीम ने भी अपना मोर्चा संभाल लिया है। इजराइल से प्रशिक्षण लेकर आई इस टीम का हर सदस्य इतना तेज तर्रार व चुस्त-दुरुस्त है कि बिना हथियार के भी 15 से 20 व्यक्तियों का सामना करने की क्षमता रखता है। लेकिन फिर भी इनके पास एमपी-9, एमपी-5, गलौक पिस्टल, एके-47 जैसे हाईटेक हथियार हैं। एमपी-9 एक ऐसा हथियार है जो कि एक मिनट में 930 गोलियां दागता है। स्टेडियम के आसपास किसी भी अज्ञात व्यक्ति के जाने पर पाबंदी है।

वहीं दूसरी तरफ मैच देखने आ रहे देश के प्रधानमंत्री मनमोहन हो या फिर पाक प्रधानमंत्री गिलानी, सभी वीवीआईपी व भारत-पाक टीमें फाइव-स्टार होटल ताज में मेहमान हैं। जहां एक तरफ पुलिस ने होटल ताज की सुरक्षा के लिए चारों ओर की बहुमंजिला इमारतों पर एयर क्राफ्ट गनों की तैनाती की हैं वहीं दूसरी और आसमान से हेलिकाप्टर कड़ी निगरानी रख रहे हैं। एसपी सुरक्षा एचएस दून का कहना है कि सुरक्षा चक्र की नजर हर स्थिति पर है।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York