
नई दिल्ली: अभिनेता आमिर खान की फिल्म "तारे जमीन पर" से बॉलीवुड में अभिनय की शुरुआत करने वाले बाल कलाकार दर्शील सफारी अपनी आने वाली फिल्म जोकोमोन में कुछ खतरनाक स्टंट करते दिखेंगे। इसके लिए उन्होंने हॉलीवुड अभिनेता जैकी चान के स्टंट निर्देशक विलियम आंग से प्रशिक्षण लिया है।
पंद्रह वर्षीय दर्शील अपनी नई फिल्म में सुपरहीरो के किरदार में दिखेंगे। इतना ही नहीं दर्शील ने अपने सारे स्टंट खुद ही किए हैं और वह इस फिल्म में एक नए अवतार में दिखेंगे। इन दृश्यों के लिए महीनों तक अंतर्राष्ट्रीय स्टंट निर्देशक विलियम आंग से प्रशिक्षण लेने वाली दर्शील का कहना है कि उन्हें विलियम से प्रशिक्षण लेने और फिल्म में अभिनय करने के दौरान बहुत मजा आया। वह कहते हैं, मुझे एक्शन दृश्य करना पसंद आया। मैं जोकोमोन में खुद को देखकर रोमांचित हो गया, मैंने अब से पहले इस तरह के एक्शन दृश्य नहीं दिए थे।
सत्यजीत भटकल के निर्देशन में बनी जोकोमोन 22 अप्रैल को प्रदर्शित होने जा रही है। इसमें अभिनेता अनुपम खेर और अभिनेत्री मंजरी फड़नीस ने भी अभिनय किया है।
No comments:
Post a Comment