
लॉस एंजिलिस: पहली बार छोटे पर्दे पर दस्तक देने वाली हॉलीवुड की अभिनेत्री केट विंसलेट ने फिल्म की तरह यहाँ भी समीक्षकों की काफी सराहना बटोरी हैं।
‘हॉलीवुड टुडे’ के मुताबिक एबीओ पर प्रसारित कार्यक्रम ‘माइल्ड्रेड पियर्स’ में विंसलेट ने एक ऐसी तलाकशुदा महिला का किरदार निभाया है, जो जीवन के इस पड़ाव पर अपनी दो बच्चियों की परवरिश करने के लिए संघर्ष कर रही है।
जहां इस कार्यक्रम में 35 वर्षीस विंसलेट के अभिनय की समीक्षकों ने काफी सराहना की है। वहीं इस किरदार के संदर्भ में ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने उन्हें ‘अद्भुत अभिनेत्री’ करार दिया है।
No comments:
Post a Comment