Monday, March 28, 2011

हेमराज हत्या के आरोपी है तलवार दंपति


नोएडा: बहुचर्चित आरुषि-हेमराज हत्याकांड में कल हेमराज की पत्नी ने अपना आरोप दोहराते हुए कहा है कि उसके पति की हत्या में तलवार परिवार शामिल था।

शनिवार को नेपाल के अर्धकांची जिला निवासी खुमकला बंजाड़े ने विशेष सीबीआई अदालत में दायर अपने आवेदन पत्र में यही आरोप लगाए थे। इस 43 वर्षीय महिला का कहना है कि किसी भी जाँच एजेंसी ने इस हत्या मामले में उसका बयान दर्ज नहीं किया है। इतना ही ही नही उसने दावा किया कि तलवार के यहाँ नौकर के रूप में काम करने वाले उसके पति हेमराज ने हत्या के 15 दिन पहले उसे फोन पर कुछ गुप्त बातें बताई थीं।

उसने कहा कि उसे इस बात का शक है कि लड़की और हेमराज दोनों की हत्या में आरुषि के अभिभावकों का हाथ है और वह अपने पति को न्याय दिलाने के लिए आगे आई है। उसने कहा कि हत्या के बाद सभी आरुषि को न्याय दिलाने की बात कर रहे हैं, लेकिन कोई भी मेरे पति के लिए नहीं बोल रहा है।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York