Monday, March 28, 2011

अब ब्लैकबेरी फोन बनेंगे देश में


नई दिल्ली: ब्लैकबेरी स्मार्टफोन निर्माता रिसर्च इन मोशन [रिम] नोकिया, सैमसंग, एलजी जैसे अन्य ग्लोबल ब्रांडों के बाद अब भारत में भी कारखाना लगाने की तैयारी कर रही है।

इस तरह के प्लांट पर 25 करोड़ डॉलर [करीब 1125 करोड़ रुपये] तक के निवेश की जरूरत होगी। अगर ऐसा हुआ तो एशिया क्षेत्र में यह कंपनी का पहला मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट होगा। साथ ही रिम देश में ऐसे समय संयंत्र लगाने पर विचार कर रही है, जब उसके ब्लैकबेरी परिचालन को लेकर सुरक्षा संबंधी चिंता जताई जा रही है। कंपनी ने संकेत दिया है कि आसपास के देशों में बढ़ती संभावनाओं के मद्देनजर वह भारत को निर्यात हब के रूप में विकसित कर सकती है।

देश में संयंत्र लगाने की योजना के बारे में रिम के प्रवक्ता का कहना है कि कनाडा में रिम के मुख्य सूचना अधिकारी रॉबिन बेनफेट जल्दी ही ब्लैकबेरी के बड़े ग्राहकों से मुलाकात के लिए यहां आएंगे। इतना ही नहीं रॉबिन प्लांट के लिए जगह की तलाश करने चेन्नई, मुंबई और दिल्ली भी जाएंगे।

गौरतलब है कि 18 देशों में उपस्थिति ब्लैकबेरी तेजी से विकास कर रही है। साथ ही रिम दुनिया भर की शीर्ष पांच मोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियों में शुमार है।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York