
मास्को: अब रूस में महिला सांसदों को छोटे कपड़े पहनने पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही सदन में काम करने वाली महिला कर्मचारी भी मिनी स्कर्ट और छोटे कपड़े नहीं पहन सकेंगी।
स्थानीय मीडिया के मुताबिक नैतिकता की रक्षा के लिए सरकार ने एक ड्रेस कोड तैयार किया है जिसके अमल में आने के बाद रूसी महिला सांसदों एवं संसद के महिला स्टाफ के लिए मिनी स्कर्ट और अन्य छोटे कपड़े पहनने पर रोक लग जाएगी। इतना ही नहीं नए ड्रेस कोड में कहा गया है कि महिलाएँ परंपरागत कपड़े पहनेंगी जिसका आशय है कि सदन में महिला सांसद तथा महिला स्टाफ मिनी स्कर्ट या अन्य छोटे वस्त्र नहीं पहन सकेंगी। साथ ही इस प्रावधान में कर्मचारियों से यह भी अनुरोध किया गया है कि वे पत्रकारों, संवाददाताओं से दूरी बरतें और अन्य लोगों से औपचारिकता से बात करें।
No comments:
Post a Comment