Saturday, March 26, 2011

अमृता खेलेंगी बॉलीवुड में लंबी पारी


फिल्म ‘आयशा’ में अपने अभिनय के जरीये जानी जाने वाली 27 वर्षीय अभिनेत्री अमृता पुरी हिन्दी सिनेमा में काफी लंबा सफर तय करना चाहती हैं। उनका कहना है कि ‘फिलहाल तो उनका सारा ध्यान एक्टिंग की ओर है। वो बॉलीवुड में लंबी पारी खेलना चाहती है और हर तरह के किरदार निभाना चाहती है।

उन्होंने कहा कि "आप ‘आयशा’ में मेरे निभाए किरदार को ही ले लीजिये। मैंने इस फिल्म में मुख्य भूमिका नहीं निभाई लेकिन मेरा किरदार कहानी का अहम हिस्सा था। इसलिए अगर मुझे सहायक अभिनेत्री की भूमिकाएं मिलें तो मैं उन्हें भी निभाना चाहूंगी। इस फिल्म ने मुझे एक पहचान दिलाई है। और मैं अपने प्रदर्शन से काफी खुश हूं।"

गौरतलब है कि ‘आयशा’ में शेफाली ठाकुर की भूमिका निभाकर आलोचकों और फिल्म विशेषज्ञों की तारीफ बटोरने वाली अमृता को इस फिल्म के लिए कई अवॉर्ड समारोहों में नामांकित किया गया था।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York