Saturday, March 26, 2011

बहरीन, यमन में विरोध जारी



मनामा: बहरीन और यमन में सरकार विरोधी प्रदर्शन थमने का नाम ही नहीं ले रहें है। एक तरफ जहां बहरीन में एक धर्मगुरु ने नमाज के बाद आंदोलन जारी रखने की घोषणा की वहीं यमन में राष्ट्रपति और विद्रोहियों के नेता के बीच समझौता वार्ता विफल हो गई।

बहरीन में चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच देश के एक प्रमुख धर्मगुरु शेख इसा कासिम ने कहा कि प्रदर्शनकारियों के खिलाफ इस्तेमाल हो रहे क्रूर बल प्रयोग के बाद भी विरोध प्रदर्शन जारी रहेंगे और सुधारों की मांग को छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि महीनों से चल रहे विरोध प्रदर्शनों को दबाने के लिए सत्तापक्ष के बल प्रयोग के बावजूद जनता अपने अधिकारों और आत्म सम्मान की लड़ाई लड़ती रहेगी। कासिम ने यह बातें दुराज में कल की नमाज के दौरान हजारों लोगों के सामने कहीं।

उधर यमन के राष्ट्रपति अली अब्दुला सालेह के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच सालेह और देश के शीर्ष असंतुष्ट जनरल अली मोहसिन अल-अहमर के बीच हुई वार्ता किसी समझौते तक पहुंचने में नाकाम रही है।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York