
केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने राष्ट्रमंडल खेलों के प्रसारण अधिकार आवंटन में बरती गई अनियमितताओं के संबंध में प्रसार भारती के पूर्व सीईओ बीएस लाली के घर और कार्यालय पर सीबीआई ने छापे मारे। वहीं प्रसारण कंपनी जूम कम्यूनिकेशन्स के निदेशक वसीम देहलवी के घरों और कार्यालयों पर भी सीबीआई ने छापे मारे।
सूत्रों के मुताबिक लाली के पंडारा रोड स्थित आवास और मण्डी हाउस स्थित कार्यालय पर छापे मारे गए जबकि देहलवी के ग्रेटर कैलाश स्थित घर और कालकाजी स्थित कार्यालय पर छापे मारे गए।
गौरतलब है कि सीबीआई ने राष्ट्रमंडल खेलों के प्रसारण अधिकारों के आवंटन में प्रसार भारती द्वारा बरती गई अनियमितताओं के आरोप में कल रात लाली सहित कई लोगों पर भ्रष्टाचार निरोधक कानून और भारतीय दण्ड संहिता के तहत मामला दर्ज किया था। निजी भारतीय कंपनी जूम कम्युनिकेशन्स को 1.77 करोड़ रुपए का ठेका एसआईएस लाईव से मिला था।
इस छापेमारी के बाद राष्ट्रमंडल खेलों के प्रसारण में हुए भ्रष्टाचार की भी परतें खुलने की उम्मीद जताई जा रही है।
No comments:
Post a Comment