
मीरपुर : विश्व कप के अपने तीसरे मैच में बांग्लादेश को वेस्टइंडीज़ के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पडा। इससे पहले, मेज़बान बांग्लादेश विश्व कप इतिहास के चौथे सबसे न्यूनतम स्कोर ५८ रन पर आल आउट हो गया था। ५८ रन का लक्ष्य हासिल करने में वेस्टइंडीज़ को कोई ख़ास परेशानी नहीं हुई। वेस्टइंडीज़ ने महज़ एक विकेट खोकर यह लक्ष्य १७.५ ऒवर में हासिल कर लिया।
ग्रुप बी के मैच में वेस्टइंडीज़ के गेंदबाज़ों ने ऐसा कहर बरपाया कि पूरी बांग्लादेश टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई। बांग्लादेश की पूरी टींम महज़ १८.५ ओवरों में ५८ रन पर आल आउट हो गई। बांग्लादेश की ओर से जुनैद सिद्दीक़ी ने ४ चौकों की मदद से सर्वाधिक २५ रन बनाए, इनके अलावा पूर्व कप्तान अशरफ़ुल ने २ चौके लगाकर ११ रन बनाए। इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ दहाई का आंकडा भी नही छू सका। वेस्टइंडीज़ की ओर से के रोच ने अपने ६ ओवरों में १९ रन देकर ३ विकेट लिये। जबकि बेन ने १८ रन देकर ४ बल्लेबाज़ों को पवेलियन की राह दिखाई। इनके अलावा सैमी ने २१ रन देकर ३ सफ़लता प्राप्त की।
जवाब में वेस्टइंडीज़ ने क्रिस गेल के ३६ और ब्रावो के २६ नाबाद रनों की बदौलत १७.५ ओवर में ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया।
No comments:
Post a Comment