
बेंगलूरु: एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत ने आयरलैंड को 5 विकेट से हरा दिया। आयरलैंड के 207 रन के जवाब में 4 ओवर शेष रहते भारत ने 5 विकेट पर 210 रन बनाकर यह जीत हांसिल की।
हालाकि भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। वीरेंद्र सहवाग 5 रन के निजी स्कोर पर ट्रेंट जॉनसन की गेंद पर आउट हो गए। उसके बाद जॉनसन ने गौतम गंभीर को अपना शिकार बनाया। जल्द ही दो विकेट गिर जाने के बाद सचिन तेंडुलकर ने 56 गेंद में 36 रनो की पारी खेली, वहीं विराट कोहली ने 53 गेंदो पर 34 रन बनाये। 100 रन पर 4 विकेट गिर जाने के बाद क्रीज़ पर आये कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने युवराज सिंह के साथ 67 रन की साझेदारी निभाई। धोनी के आउट होने के बाद एक छोर पर ड़टे युवराज सिंह ने यूसुफ पठान के साथ मिलकर नाबाद 43 रनों की साझेदारी निभाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। यूसुफ पठान ने अपने आक्रामक अंदाज में खेलते हुए 24 गेंदो में 3 छ्क्के और 2 चौके लगाकर 30 रन बनाये। जबकि युवराज ने पहले गेंद से कमाल करते हुए 5 विकेट झटके वहीं बल्लेबाजी में उन्होंने 74 गेंदो में 3 चौके लगाकर 50 रनों की नाबाद पारी खेली।
इससे पहले आयरलैंड की ओर से कप्तान विलियम पोर्टफिल्ड ने 75 रन की शानदारी पारी खेली। उन्हें नील ओ ब्रायन से अच्छा साथ मिला जिन्होंने 46 रन ठोके। टीम के सिर्फ 4 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सके। पारी के पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज पीआर स्टरलिंग क्लीन बोल्ड हो गए। उसके बाद जहीर खान ने अपने अगले ही ओवर में एड जॉयस को धोनी के हाथों कैच आउट कराकर आयरलैंड को दूसरा झटका दिया। इसके बाद कप्तान विलियम पोर्टरफिल्ड और नील ओ ब्रायन ने सूझबूझ भरी बल्लेबाजी करते हुए आयरिश पारी को संभाला। इस दौरान कप्तान विलियम पोर्टरफिल्ड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा। जबकि नील ओ ब्रायन बदकिस्मत रहे कि अर्धशतक नहीं बना सके और रन आउट हो गए। ज़हीर ख़ान ने अपने 9 ओवरों में केवल 30 रन देकर 3 विकेट झटके। इनके अलावा मुनाफ़ पटेल को 25 रन देकर 1 विकेट मिला।
No comments:
Post a Comment