
अपने समय में हवा हवाई गर्ल के नाम से मशहूर और बॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्रियों में शुमार श्रीदेवी अब जल्द ही बॉलीवुड में वापसी करने जा रही हैं। काफ़ी समय से श्रीदेवी की वापसी पर अटकलें लग रही थीं जिन पर अब विराम लग गया है। 'चीनी कम' और 'पा' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके आर.बाल्की ने श्रीदेवी की वापसी की पुष्टि कर दी है।
खबर के मुताबिक़, आर. बाल्की की पत्नी गौरी शिंदे के निर्देशन में एक फ़िल्म बनने जा रही है। इस फिल्म से श्रीदेवी ने कमबैक करने की ठानी है। उल्लेखनीय है कि गौरी की बतौर निर्देशक ये पहली फिल्म होगी। इसके पहले खबर थी की श्रीदेवी अपनी सुपरहिट फिल्म 'मि.इंडिया' की सीक्वल 'मि. इंडिया -2' से स्क्रीन पर वापसी करने वाली है।
गौरी की इस फिल्म में श्रीदेवी हाउसवाइफ की भूमिका निभाएंगी, जो अपनी खुद की पहचान के लिए संघर्ष करती दिखाई देगी। इस चुनौतीपूर्ण भूमिका में उनके अपोजिट कोई और नहीं, बल्कि अमिताभ बच्चन होंगे।
No comments:
Post a Comment