
बेंगलूरु : एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए ग्रुप 'बी' के एक मुक़ाबले में टीम इंडिया ने आयरलैंड की टीम को 207 रनों पर समेट दिया। भारत ने युवराज सिंह की शानदार गेंदबाज़ी की बदौलत आयरलैंड को बडा स्कोर बनाने में सफ़ल नहीं होने दिया। विलियम पोर्टरफिल्ड और नील ओ ब्रायन के बीच तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी होने के बाद आयरलैंड की टीम युवराज सिंह की फिरकी गेंदबाज़ी में उलझ गई और बडा स्कोर नहीं बना सकी।
युवराज ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए आयरिश मध्यक्रम बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। उन्होंने एम चिन्नास्वामी की धीमी विकेट पर आयरलैंड के बल्लेबाजों को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया।
आयरलैंड की ओर से कप्तान विलियम पोर्टफिल्ड ने 75 रन की शानदारी पारी खेली। उन्हें नील ओ ब्रायन से अच्छा साथ मिला जिन्होंने 46 रन ठोके। टीम के सिर्फ 4 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सके।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरिश टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पारी के पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज पीआर स्टरलिंग क्लीन बोल्ड हो गए।
जहीर खान ने अपने अगले ही ओवर में एड जॉयस को धोनी के हाथों कैच आउट कराकर आयरलैंड को दूसरा झटका दिया। इसके बाद कप्तान विलियम पोर्टरफिल्ड और नील ओ ब्रायन ने सूझबूझ भरी बल्लेबाजी करते हुए आयरिश पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच शतकीय साझेदारी हुई।
इस दौरान कप्तान विलियम पोर्टरफिल्ड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा। जबकि नील ओ ब्रायन बदकिस्मत रहे कि अर्धशतक नहीं बना सके और रन आउट हो गए। ज़हीर ख़ान ने अपने 9 ओवरों में केवल 30 रन देकर 3 विकेट झटके। इनके अलावा मुनाफ़ पटेल को 25 रन देकर 1 विकेट मिला।
No comments:
Post a Comment