
चेन्नई : चेपक के एम. ए. चिदम्बरम स्टेडियम में खेले गए ग्रुप 'बी' के एक रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका पर सनसनीख़ेज़ जीत हासिल की है। महज़ 171 रनों का बचाव कर रही इंग्लैंड टीम ने द.अफ़्रीका को 6 रन से हरा दिया है और विश्व कप में अपने बने रहने की उम्मीदों को क़ायम रखा है। 171 रन के जवाब में अफ़्रीक़ी बल्लेबाज 47.4 ओवर में 165 रन पर ऑलआउट हो गए।
पारी का आगाज कप्तान ग्रीम स्मिथ और हाशिम अमला ने किया। इंग्लैंड ने भी अफ़्रीकी टीम की रणनीति अपनाते हुए गेंदबाजी की शुरुआत फिरकी गेंदबाजों से की। दक्षिण अफ्रीका ने पीटरसन से पहला ओवर डलवाया था तो ठीक इसी तरह इंग्लैंड ने अपना पहला ओवर खब्बू स्पिन गेंदबाज माइकल यार्डी से कराया।
इंग्लैंड की ओर से स्टुअर्ट ब्राड ने सबसे ख़तरनाक गेंदबाज़ी करते हुए महज़ 15 रन देकर 4 अफ़्रीक़ी बल्लेबाज़ों को पवेलियन की राह दिखाई। जेम्स एन्डरसन ने 6 ओवरों में केवल 16 रन देकर 2 विकेट झटके। स्वान ने बेहद किफ़ायती गेंदबाज़ी करते हुए अपने 10 ओवरों में केवल 29 रन देकर 1 विकेट लिया। यार्डी और ब्रेसनन को भी 1-1 विकेट मिला।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और पारी के पहले ओवर की तीसरी गेंद पर कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस बिना खाता खोले पेवेलियन लौट गए। स्ट्रॉस को रोबिन पेटरसन ने अब्राहम डिविलियर्स के हाथों कैच करवाया। दक्षिण अफ्रीका ने इमरान ताहिर और रोबिन पेटरसन की घातक गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड को 171 रन पर समेट दिया था।
विस्फोटक बल्लेबाज केविन पीटरसन भी ज्यादा देर तक मैदान पर नहीं टिक सके और वह भी दो रन बनाकर रोबिन की गेंद पर जैक्स कैलिस को कैच थमाकर चलते बने। इयान बेल ने सात गेंदों पर एक चौके की मदद से पांच रन बनाए। बेल को रोबिन ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट कर पेवेलियन की राह दिखाई।
इसके बाद मध्यक्रम के बल्लेबाज जोनाथन ट्रॉट (52) ने पारी को सम्भालने की कोशिश की और उन्होंने बोपारा के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 99 रन जोड़े। ट्रॉट को इमरान ताहिर ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया। जोनाथन ट्रॉट ने अपनी 52 रनों की पारी में 3 चौके लगाए। जबकि रवि बोपारा ने 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से 60 रन बनाए। इन दोनों के अलावा कोई भी इंग्लिश बल्लेबाज़ दक्षिण अफ़्रीक़ा की क़हर बरपाती गेंदबाज़ी का सामना नहीं कर पाया।
विकेट कीपर बल्लेबाज मैट प्रायर 19 गेंदों पर एक चौके की मदद से 10 रन बनाकर चलते बने। प्रायर को मोर्न मोर्कल ने मोर्न वैन विक के हाथों कैच करवाया।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से ताहिर ने सर्वाधिक चार विकेट झटके हैं जबकि पेटरसन को तीन, मोर्कल को दो और डेल स्टेन के खाते में एक विकेट गया है।
No comments:
Post a Comment