
चेन्नई: विश्व कन्नड़ सम्मेलन में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा द्वारा बॉलीवुडअदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन और इन्फोसिस के संस्थापक एनआर नारायणमूर्ति कोउनके क्षेत्रों में उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया जाएगा।
11 मार्च को शुरु होने वाले इस सम्मेलन में भारत एवं विश्व में कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में अपने योगदान और उपलब्धियों के लिए ऐश्वर्या को सम्मानित किया जाएगा, जबकि नारायणमूर्ति को सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक तीन दिवसीय द्वितीय ‘विश्व कन्नड़ सम्मेलन’ के उद्घाटन के दिन ही ऐश्वर्या और नारायणमूर्ति को यह सम्मान मिलेगा।
No comments:
Post a Comment