
मिस्र में पिछ्ले कई दिनों से सरकार के खिलाफ किया जा रहा प्रदर्शन अब बेहद ही खतरनाक मोड़ ले चुका है। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि हाल ही में राष्ट्रपति होस्नी मुबारक द्वारा नियुक्त किये गये मिस्र के उप राष्ट्रपति उमर सुलेमान पर प्राणघातक हमला किया गया। इस हमले में सुलेमान के दो अंगरक्षकों की मौत हो गई हालाँकि वे पूरी तरह सुरक्षित है।
एक अमेरिकी न्यूज चैनल पर दिखाई गई ख़बर के मुताबिक़ सुलेमान पर जानलेवा हमले के प्रयास को राष्ट्रपति होस्नी मुबारक के खिलाफ चल रहे विद्रोह के सिलसिले में खतरनाक संकेत माना जा सकता है। हाल ही में मुबारक ने सुलेमान को उप राष्ट्रपति नियुक्त किया है। ऐसा माना जा रहा है कि सुलेमान को नियुक्त करने का उनका प्रयास विरोध प्रदर्शन को शांत करने तथा सुलेमान को अपने संभावित उत्तराधिकारी की कतार में खड़ा करने के लिए है।
मिस्र के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक काहिरा के तहरीर चौक पर चल रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान पिछले कुछ दिनों में आठ लोगों की मौत हो चुकी है और 800 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं। वहीं संयुक्त राष्ट्र का अनुमान है कि 25 जनवरी से जारी प्रदर्शन में कम से कम 300 लोगों की मौत हो चुकी है और 4000 हजार से ज्यादा घायल हो चुके हैं।
No comments:
Post a Comment