
हरियाणा: अम्बाला के माडल टाउन की करतार नगर कालोनी में रहने वाली एक युवती रमा (काल्पनिक नाम) से यमुनानगर में वीरवार को कुछ लोगों ने गैंगरेप किया। इसमें युवती की एक सहेली ने आरोपियों का साथ दिया। मामले का खुलासा शुक्रवार शाम तब हुआ जब लड़की ने अपने पिता के साथ यमुनानगर पुलिस को शिकायत दी। अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
मामला करतार नगर कालोनी का है जहां रहने वाली रमा ने पुलिस को बताया कि मेरी सहेली शशि ने वीरवार को कहा था कि उसके एक रिश्तेदार यमुनानगर में रहते हैं और आज उनका जन्मदिन है। क्योंकि वह अकेली वहां नहीं जा सकती इसलिए मैं उसके साथ चलूं। वीरवार सायं जब मैं शशि के साथ यमुनानगर के लिए निकली। तो रास्ते में शशि ने कहा कि बस स्टैंड पर उसका भाई गाड़ी लेकर हमें लेने पहुंचेगा। जब हम बस स्टैंड पर पहुंचे तो वहां एक कार खड़ी थी जिसमें दो युवक बैठे थे। हम भी कार में बैठ गये। बस स्टैंड से कुछ आगे कमानी चौक पर युवकों ने कार रोकी। उसके बाद दो और युवक कार में आकर बैठ गए। इसी दौरान एक युवक ने मुझे कोई नशीला पदार्थ सूंघा दिया। बेहोशी की हालत में उन्होंने मेरे साथ गैंगरेप किया।
रमा ने बताया कि शुक्रवार सुबह जब उसने शशि से इस बारे में बात की तो उसने सबकुछ भूल जाने की सलाह दी। इसके बाद उसने अपने पिता को फोन पर आपबीती सुनाई। पिता के यमुनानगर पहुंचने के बाद वे वहां के सिटी थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद उसकी सहेली शशि और अन्य युवकों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का केस दर्ज कर लिया। थाने के एसएचओ अशोक कुमार का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment