Friday, February 4, 2011

यूपी विधानसभा में जमकर हंगामा


लखनऊ : यूपी विधानसभा का बजट सत्र का पहला दिन हंगामे की भेंट चढ़ गया। शुक्रवार को विधानसभा में प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने सरकार के खिलाफ़ जमकर नारे लगाये और हंगामा किया। राज्यपाल बीएल जोशी ने विपक्षी दलों के सदस्यों के शोरगुल और हंगामे के बीच दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित किया।

बजट सत्र के पहले दिन विधानसभा में समाजवादी पार्टी के विधायकों ने बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के खिलाफ नारे लगाए और स्पीकर पर कागज के गोले बनाकर फेंके। सदन के अंदर सरकार विरोधी बैनर भी लहराए गए। ये विधायक राजा भैया की रिहाई की मांग कर रहे थे। बजट सत्र की शुरूआत राज्यपाल बी. एल. जोशी के अभिभाषण से होनी थी लेकिन शोरगुल और हंगामे के मद्देनजर राज्यपाल ने अपने अभिभाषण की पहले और आखिरी पंक्ति पढकर औपचारिकता पूरी की। सदन में काले रंग के कुर्ते पहन कर पहुंचे सपा विधायकों ने जेल में बंद निर्दलीय विधायक राजा भैया की रिहाई की मांग करते हुए राज्य सरकार के खिलाफ नारे लगाए। भ्रष्टाचार और कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर सपा विधायकों के साथ कांग्रेस के विधायकों ने भी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं राज्य सरकार ने सपा विधायकों के हंगामे की आलोचना करते हुए इसे सदन की मर्यादा के खिलाफ बताया है।

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी ने पहले ही राजा भैया की गिरफ़्तारी के खिलाफ़ प्रदेश में अभियान छेड़ रखा है।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York