
हाल ही में विदेशी मुद्रा के मामले में फंसे राहत अली के बाद अब अन्य बॉलीवुड की हस्तियों पर भी इस मामले की आंच पड सकती है। डीआरआई टीम द्वारा की गई 'आईलाइन टेलीफिल्म ऐंड इवेंट्स' पर छापेमारी के दौरान चित्रेश श्रीवास्तव की डायरी में बॉलीवुड की कई हस्तियों के नाम सामने आए थे। चित्रेश श्रीवास्तव पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान के एजेंट हैं।
अब बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री माधुरी दीक्षित और आइटम गर्ल मलाइका अरोड़ा खान की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। सूत्रों के मुताबिक़, इस सिलसिले में अब डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (डीआरआई) ने इन दोनों बॉलीवुड हस्तियों को नोटिस भेज दिया है। खबर यह भी है कि जल्दी ही इन्हे पूछताछ के लिए डीआरआई के दफ्तर बुलाया जा सकता है।
ग़ौरतलब है कि दिल्ली एयरपोर्ट पर राहत के पास मिली करीब 60 लाख रुपए मूल्य की विदेशी करेंसी के सिलसिले में बीते सोमवार को डीआरआई की टीम ने उनके एजेंट चित्रेश श्रीवास्तव के ठिकानों पर छापेमारी की थी। उनकी कंपनी 'आईलाइन टेलीफिल्म ऐंड इवेंट्स' पर छापे के दौरान अधिकारियों को 51 लाख रुपए नकद और कुछ दस्तावेज हासिल हुए थे। इन दस्तावेजों में चित्रेश की एक डायरी भी शामिल है। खबर है कि इस डायरी में बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के साथ ही आईटम गर्ल मलाइका अरोड़ा खान और पॉप गायक मीका सिंह के नाम का भी जिक्र है।
चित्रेश की डायरी में माधुरी और मलाइका को 30-30 लाख की पेमेंट दिए जाने की बात लिखी गई है। माना जा रहा है कि अब डीआरआई की टीम इस बात की जांच करेगी की ये रकम इन्हे कब और किस सिलसिले में दी गई। यह भी खबर है कि चित्रेश श्रीवास्तव की डायरी में कुछ और बॉलीवुड हस्तियों के नाम का भी जिक्र है। इस बात के सामने आने के बाद बॉलीवुड में हड़कंप मच गया है।
No comments:
Post a Comment