Thursday, February 17, 2011

रंगारंग कार्यक्रमों के साथ क्रिकेट महाकुंभ का उद्घाटन


ढाका: बांगलादेश की राजधानी ढाका में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ का उद्घाटन हो गया। भारत, श्रीलंका और बांगलादेश की संयुक्त मेजबानी में होने वाली विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता अगले 45 दिनों तक चलेगी। इस बार विश्व कप में 14 देशों की टीमे हिस्सा ले रही है।

बांगला देश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने औपचारिक रूप से विश्व कप शुरू होने की घोषणा की और अपने सम्बोधन में तीनों देशों के आयोजकों को धन्यवाद दिया। साथ ही आईसीसी प्रमुख शरद पवार ने भी अपने सम्बोधन में विश्व कप से जु़डे सभी लोगों का धन्यवाद दिया। बांगला देश क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख, खेल मंत्री और वित्त मंत्री ने वहां मौजूद लोगों का स्वागत किया।

कार्यक्रम की शुरूआत में बांगला देश के गायकों ने अपनी गायिका से समां बांध दिया। उसके बाद सभी 14 टीमों के कप्तान रिक्शा से मैदान में पहुंचे। पिछली तीन बार से वर्ल्ड चैंपियन रहे ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग सबसे पहले रिक्शे में बैठकर स्टेडियम पहुंचे और सबसे आखिर में बारी आई मेजबान देशों भारत, श्रीलंका और बांगलादेश के कप्तानों की। भारत के चर्चित गायक सोनू निगम ने अपनी बेहतरीन गायिका से खूब वाहवाही लूटी।

भारत उपमहाद्वीप में हो रहे इस विश्व कप को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है। गौरतलब है कि विश्व कप प्रतिस्पर्धा 19 फरवरी को शुरु होगी, जिसमें भारत बांगला देश के बीच विश्व कप का पहला मैच खेला जाएगा।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York