Thursday, February 24, 2011

टीम इंडिया को लगा झटका, युवराज हुए चोटिल


बेंगलुरु : इंग्लैंड के ख़िलाफ़ खेले जाने वाले अहम मैच के लिये प्रक्टिस में जुटी टीम इंडिया को क़रारा झटका लगा है। आज, चिन्नास्वामी स्टेडियम में प्रैक्टिस मैच के दौरान माही सेना के बल्लेबाज युवराज सिंह को बाएं हाथ में चोट लग गई। युवराज तब श्रीसंथ की गेंद पर प्रैक्टिस कर रहे थे। चोट लगते ही युवराज दर्द से परेशान हो गए। वह तुरंत प्रैक्टिस छोड़ एक किनारे में जाकर बैठ गए। फिजियो टीम ने करीब 20 मिनट तक उनकी चोट पर मालिश की, लेकिन उन्‍हें आराम नहीं हुआ।

प्रैक्टिस सत्र खत्म होने के बाद ड्रेसिंग रूम में लौटते वक्त भी युवराज का यही कहना था कि दर्द अभी कम नहीं हुआ है। युवराज को यह चोट ऐसे समय लगी है, जब रविवार को टीम इंडिया को इंग्‍लैंड से भिड़ना है। अगर तब तक वह फिट नहीं हुए तो टीम इंडिया का लिये ये बडी चिंता का विषय होगा।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York