Thursday, February 24, 2011

अब स्कूली बच्चों को पढ़ाएगा रोबोट


अब वो दिन दूर नहीं जब क्लास में बच्चों को पढ़ाने की ज़िम्मदारी रोबोट उठाएंगे। युनिविसिर्टी ऑफ कैलिफोर्निया के अनुसंधानकर्ताओं ने एक ऐसा रोबोट विकसित किया है जो बच्चों में शब्द ग्रहण करने की प्रक्रिया को उल्लेखनीय रूप से सुधार सकता है।

विज्ञान पत्रिका लाइवसाइंस की एक रिपोर्ट के अनुसार, अनुसंधानकर्ता अब ड्रायड का एक नया संस्करण विकसित कर रहे हैं जिसके बारे में उनका कहना है कि वह कक्षा में घूम भी सकेगा।

बच्चों को पढ़ाने के लिए रोबोट के विकास का यह विचार विश्वविद्यालय की मशीन पर्सेप्शन लेबोरेटरी के निदेशक जेवियर मोवेलान के जेहन में उस वक्त आया जब वह जापान में रोबोट से जुड़े अनुसंधान कर रहे थे। उस वक्त उनके बच्चे चाइल्ड केयर सेंटर में थे।

मोवलान जिन रोबोट को विकसित करने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें आरयूबीआई या रूबी कहते हैं। अनुसंधानकर्ताओं ने 18 से 24 महीने के बच्चों के साथ काम करने के लिए एक रूबी विकसित किया। लेकिन यह रोबोट शैतान बच्चों के सामने नहीं टिक पाया।

मोवलान ने कहा कि हमने इस रूबी में खूबसूरत बांह लगाई थी और उसे लेकर बच्चे सचमुच उत्साहित थे। बच्चों ने केवल दो घंटे में ही उसे पूरी तरह तबाह कर दिया था।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York