Thursday, February 24, 2011

जूलियन असांजे पर स्वीडन में चलेगा रेप केस


लंदन : दुनिया भर को हिला कर रख देने वाली वेबसाइट ’विकिलीक्स’ के संस्थापक जूलियन असांजे पर स्वीडन में रेप केस चलेगा। असांजे के ख़िलाफ़ लंदन की एक अदालत ने यह फैसला सुनाया है। अदालत ने ये भी कहा है कि उन्हें स्वीडन भेजा जाना चाहिए। गौरतलब है कि असांजे के खिलाफ स्वीडन में रेप का मामला दर्ज है। असांजे इस फैसले के खिलाफ अपील करने वाले हैं। अपील के लिए उन्हें सात दिन का वक्त दिया गया है।

गौरतलब है कि अपनी वेबसाइट विकिलीक्स के जरिए अमेरिका की कूटनीतिक गतिविधियों को पूरी दुनिया के सामने सार्वजनिक करने वाली वेबसाइट विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे पर दो स्वीडिश महिलाओं ने बलात्कार की शिकायत दर्ज कराई है। ग़ौरतलब है कि स्वीडन के कानून के मुताबिक कोई महिला सेक्स के दौरान भी अपनी सहमति वापस ले सकती है।

शुक्रवार को अपने फैसले में अदालत ने कहा कि असांजे के खिलाफ दर्ज मामला गंभीर है और इसीलिए इस मामले के सिलसिले में उन्हें स्वीडन प्रत्यर्पित किया जाना चाहिए। असांजे के वकीलों ने कहा कि वे फैसले से संतुष्ट नहीं हैं और इसे ऊपरी अदालत में चुनौती देंगे। असांजे को ऊपरी अदालत में अपील करने के लिये ७ दिन का समय दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York