
वांशिगटन: अलास्का की पूर्व गवर्नर और अमेरिका की रिपब्लिकन पार्टी की नेता साराह पालिन मार्च में भारत आ रही हैं। अगले महीने पहली बार भारत की यात्रा पर आने वाली सारा राजधानी में होने वाले एक कार्यक्रम में शामिल होंगी, जिसमें प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी होंगे।
सारा ने संकेत दिए हैं कि वह 2012 का राष्ट्रपति चुनाव रिपब्लिकन उम्मीदवार के तौर पर लड़ना चाहती है इसलिए इस यात्रा को काफी अहम माना जा रहा है। वह 19 मार्च को इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में शामिल होने के लिए यह यात्रा करने वाली हैं। इस सम्मेलन को संबोधित करने वालों में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी शामिल हैं। पालिन के शीर्ष सलाहकार रेबेक्का मनसोर ने ट्विटर पर भेजे एक संदेश में इस कार्यक्रम का खुलासा किया है। इस मौके पर आयोजित रात्रि भोज में सारा मुख्य अतिथि होंगी।
गौरतलब है कि सारा की विदेशी नीति से जुड़े विषयों पर कम समझ रखने के लिए अक्सर आलोचना की जाती है। लेखक और वक्ता के तौर पर भी सारा आए दिन सुर्खियों में रहती हैं।
No comments:
Post a Comment