
पिछले साल बॉलीवुड की हॉट अभिनत्रियों में सबसे ऊपर रहीं कैटरीना कैफ़ को पछाड कर बेबो ने इस साल ये ख़िताब अपने नाम कर लिया है। हाल ही में स्टारडस्ट मैंग्जीन ने हॉट अभिनेत्री करीना कपूर को बॉलीवुड की सबसे सेक्सी अदाकारा घोषित किया है। इस खिताब को हासिल करने में करीना के लिये एक दिलचस्प बात ये है कि उन्होंने बॉलीवुड की कई हॉट अभिनेत्रियों को पछाड़ कर इस खिताब पर कब्जा जमाया है।
अपने जीरों फिगर को लेकर सुर्खियों में रही करीना ने एक बार फिर अपने तराशे हुए जिस्म की बदौलत बॉलीवुड धक-धक बेब्स कैटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चौपड़ा को पटकनी देकर स्टारडस्ट के खिताब पर कब्जा जमा लिया है।
लोगों की राय और अच्छी खासे अध्ययन के बाद करीना को इस खिताब के लिए चुना गया है। स्टारडस्ट ने इस बार दस सबसे हॉट और सेक्सी अभिनेत्रियों की सूची जारी की है। उल्लेखनीय है कि पिछले साल मैंग्जीन ने कैटरीना कैफ को इस खिताब से नवाजा गया था। इन तथ्यों से साबित होता है कि सैफ़ और करीना का एक दूसरे के बेहद भाग्यशाली साबित हुए हैं।
No comments:
Post a Comment