Monday, February 21, 2011

बीजेपी सांसद का आरोप, स्विस बैंक में है सोनिया-राहुल का पैसा



नई दिल्ली : अब लगता है कि काला धन मामले में बीजपी और कांग्रेस के बीच वाकयुद्ध शुरू होने वाला है। बीजेपी सांसद राम जेठमलानी ने अब एक नई बहस को जन्म दे दिया है। जहां एक ओर बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से स्विस बैंकों में काला धन जमा करने के आरोप पर माफी मांगी है। लेकिन अब उनकी पार्टी के एक सांसद ने गांधी परिवार पर फिर यह आरोप दोहराया है। वरिष्ट एडवोकेट राम जेठमलानी ने सोमवार को कहा कि मैं मानता हूं कि गांधी परिवार ने स्विस बैंक में काफी धन जमा किया हुआ है।

संसद के बाहर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि इस बारे में स्विट्जरलैंड की कई पत्रिकाओं में लिखा गया है कि राहुल गांधी को स्विस बैंक से धन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इस बारे में न्यूयार्क टाइम्स में विज्ञापन भी छपा है, जिसमें इस आरोप को दोहराया गया है।

ग़ौरतलब है कि बीजेपी ने कुछ समय पहले काले धन की पड़ताल के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया था। बीजेपी द्वारा इस कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर सोनिया गांधी और उनके पति पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी पर स्विस बैंक में एकाउंट होने का आरोप लगाया गया था। इसके बाद पार्टी नेता लालकृष्ण आडवाणी ने भी कई सभाओं में सार्वजनिक रूप से कहा कि सोनिया गांधी को इस आरोप के बारे में स्पष्टीकरण देना चाहिए।

लेकिन इस आरोप के बाद सोनिया गांधी ने 15 फरवरी को एक कड़ा पत्र आडवाणी को लिखा और दावा किया कि उनके परिवार का कोई एकाउंट स्विस बैंक में नहीं है।इसके बाद आडवाणी ने सोनिया गांधी को एक पत्र लिखकर, स्विस बैंक के मामले में उनका नाम लेने के लिए माफी मांग ली।

लेकिन जेठमलानी ने कहा कि आडवाणी ने सोनिया गांधी से माफी नहीं मांगी है। जेठमलानी के अनुसार उन्होंने केवल इतना कहा है कि आपने (सोनिया गांधी) इतने साल तक स्विस बैंक मे गांधी परिवार का एकाउंट होने का खंडन नहीं किया और अब इतने साल बाद इसका स्पष्टीकरण दिया है।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York