
बॉलीवुड की हॉट अभिनेत्री कश्मीरा शाह को अब अपने करियर की चिन्ता सताने लगी है। अपने करियर के गिरते ग्राफ को देखते हुए कश्मीरा ने अब टॉपलेस कैलेंडर शूट करने का फैसला किया है। माना जा रहा है कि इस कैलेंडर को खासतौर पर सिर्फ कश्मीरा के लिए ही शूट किया जाएगा।
कश्मीरा ने एक डेली अख़बार को दिए इंटरव्यू में कहा कि वह कैलेंडर को अपने हॉट टॉपलेस पोज से भरने में बिलकुल भी नहीं हिचकिचायेंगी। उनका कहना है कि लोग जब यह कैलेंडर देखेंगे तो वह चौंक जाएंगे क्योंकि उन्होंने अब तक मेरे इतने सेक्सी पिक्चर्स नहीं देखे होंगे, और मेरा यह कैलेंडर हर युवक अपने बाथरूम में लगाना चाहेगा। मार्च के पहले हफ्ते में रिलीज़ होने वाले इस कैलेंडर की केवल एक तस्वीर में ही कश्मीरा टॉपलेस नजर आएंगी।
No comments:
Post a Comment