
अब आपको मोबाइल चार्ज करने के लिये बिलजी की जरुरत नहीं होगी। स्वीडन की 'माय एफसी' नाम की कंपनी ने एक ऐसा मोबाइल चार्जर तैयार किया है, जो बिजली या बैट्री से नहीं बल्की पानी से आपका मोबाइल फोन चार्ज कर देगा। जल्द ही यह कंपनी इस चार्जर को बाजार में उतारेगी।
'पावर ट्रैक्क' नाम के इस चार्जर की खासियत यह है कि इसकी मदद से किसी भी ब्रांड के मोबाइल हैंडसेट को चार्ज किया जा सकता है। दरअसल पावर ट्रैक्क नाम के इस मोबाइल जार्चर में फ्यूल सेल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जिसकी मदद से हाइड्रोजन को इलेक्ट्रिसिटी में बदला जा सकता है। साथ ही यह चार्जर आकार में काफी छोटा है जिससे इसे आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकता है। अपने मोबाइल की बैट्री को चार्ज करने लिए आपको इसके छोटे से वाटर टैंक में बस थोड़ा सा पानी डालना पड़ेगा और यह चार्जर आपके मोबाइल को चार्ज करने के लिए तैयार हो जाएगा।
स्पेन के शहर बार्सीलोना में आज शुरू हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2011 में इस चार्जर को लांच किया गया है। फिलहाल कंपनी की तरफ से इस चार्जर की कीमत का ऐलान नहीं किया गया है।
No comments:
Post a Comment