
नई दिल्ली : कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान अनियमितताओं के आरोपों से घिरे सुरेश कलमाडी ने अपने आप को निर्दोष बताते हुए गेम्स से जुड़े सभी मसलों की जांच संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से कराने की मांग की है। इन आरोपों के कारण सुरेश कलमाडी को कॉमनवेल्थ गेम्स की आयोजन समिति के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था।
रिपोर्टे के अनुसार, सीबीआई को एक ई-मेल मिला है। जांच एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि कलमाडी को मिली रिश्वत का पहला स्पष्ट सबूत इसमें है। कलमाडी ने एक बयान में कहा कि अगर उनके खिलाफ इस बात का कोई सबूत सामने आता है कि उन्हें एक रुपया भी मिला है, तो वे सांसद पद से इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ चलाए जा रहे ‘दुर्भावनापूर्ण अभियान’ से उन्हें गहरा दुख पहुंचा है। कलमाडी के अनुसार, जो ‘कहानियां’ सामने आ रही हैं वे सत्य से परे हैं।
कलमाडी ने कहा, ‘अगर सराकर 2जी स्पेक्ट्रम मामले में जेपीसी गठित करती है,तो कॉमनवेल्थ गेम्स की तैयारियों और आयोजन से जुड़े मसलों की जांच भी जेपीसी से कराई जाना चाहिए। मुझे यकीन है कि इससे सारा सच लोगों के सामने आ जाएगा।’
No comments:
Post a Comment