Sunday, February 13, 2011

जल्द फिल्मों में वापसी करेंगी किम



अपने कामों को लेकर हमेशा खबरों में बनी रहने वाली रियलिटी स्टार किम कारदाशियां संगीत की दुनिया में अपनी किस्मत आजमाने के बाद अब फिल्मी दुनिया में वापसी करेंगी। माना जा रहा था कि मॉडल से ऐक्ट्रेस और फिर सिंगर बनीं किम अब एक्टिंग से दूर हो जाएंगी। लेकिन किम ने पिछले दिनों यह कहा है कि अगर उन्हें जेम्स बॉन्ड की फिल्मों में काम करने का मौका मिलता है, तो उन्हें बेहद खुशी होगी। साथ ही उन्होंने यह बात भी साफ कर दी है कि जरूरी नहीं कि बांड सीरीज की फिल्मों से ही उनकी वापसी हो।

किम का कहना है कि उनके पास ऑफर की कोई कमी नहीं है, लेकिन वे किसी तरह की जल्दबाजी ना करते हुए एक सही ऑफर का इंतजार कर रही हैं। लगता है किम बॉन्ड गर्ल बनकर ही अपनी इस पारी का आगाज करना चाहती हैं।

अब किम का फिल्मों में काम करने की बात उनका पब्लिसिटी स्टंट तो नहीं? गौरतलब है कि पहले भी चर्चा में बने रहने के लिए किम ने डब्ल्यू मैगजीन के लिए न्यूड फोटो शूट कराया था। हालांकि इस बारे में किम का कहना था कि उनके शरीर को सिल्वर कलर से पेंट किया गया था। ऐसा उन्होंने हरियाली को बढ़ावा देने और लोगों को जागरूक करने के लिए किया था। इस फोटो शूट के जरिये अंग प्रदर्शन करने का उनका कोई इरादा नहीं था

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York