
गाजियाबाद: अब तक के सबसे चर्चित आरुषि हत्याकांड़ में नौकरों की पैरवी करने वाले वकील नरेश यादव ने दावा किया है कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है। इस संबंध में नरेश ने उत्तर प्रदेश के अधिकारियों से सहायता मुहैया कराए जाने की मांग की है।
हत्याकांड में शुरू में आरोपी करार दिए गए और बाद में छूट गए नौकरों कृष्णा, राजकुमार और विजय मंडल की पैरवी करने वाले वकील नरेश यादव ने कहा कि मेरी जिंदगी को खतरा है। यादव का कहना है कि उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को खुद की सुरक्षा मुहैया कराने के लिए पत्र लिखा है। अगर भविष्य में मुझे किसी तरह का नुकसान होता है तो इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार और गाजियाबाद पुलिस जिम्मेदार होगी।
No comments:
Post a Comment