
इस्लामाबाद: रविवार को लंदन में एक बैठक के दौरान पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ पर जूता फेंका गया, लेकिन मीडिया की खबरों के अनुसार जूता उनसे दूर गिरा।
इस बैठक का आयोजन मुशर्रफ की पार्टी आल पाकिस्तान मुस्लिम लीग ने किया था और सभा में करीब 1500 लोग मौजूद थे। जब बैठक में मुशर्रफ का भाषण शुरू हुआ तो उसके करीब पाँच मिनट बाद ही एक व्यक्ति उठा और पूर्व सैन्य शासक को निशाना बनाते हुए जूता फेंक दिया।
हांलाकि जियो न्यूज चैनल का कहना है कि जूता मंच तक नहीं पहुँचा और पहली कतार में गिर गया। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उस व्यक्ति को वहाँ से हटा दिया। किसी हस्ती पर जूता फेंकने का यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आते रहे हैं।
No comments:
Post a Comment