Monday, February 7, 2011

आईटी,फेमस कंपनी करेगी फास्ट ट्रैक नियुक्ति


मुंबई: अगर आप इंजीनियरिंग ग्रेजुएट स्टूड़ेंट हैं तो आपके लिये एक अच्छी खबर हैं। रविवार को आईटी क्षेत्र की मशहूर कंपनी टाटा कंसल्टेन्सी सर्विसेस (टीसीएस) ने नियुक्ति की एक फास्ट ट्रैक प्रक्रिया का ऐलान किया है जिसमें अच्छे शैक्षणिक रिकॉर्ड वाले फ्रेश इंजीनियरिंग ग्रेजुएट स्टूड़ेंट को सीधे साक्षात्कार में शामिल किया जाएगा। उन्हें कोई प्रवेश परीक्षा नहीं देनी होगी।

कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है जिसके अनुसार पूरे शैक्षणिक करियर में सतत 70 फीसद अंक पाने वाले फ्रेश इंजीनियरिंग ग्रेजुएट सीधे साक्षात्कार में भाग ले सकेंगे। चालू नियुक्ति सीजन से लागू होने वाली इस प्रक्रिया में कंपनी करीब 37000 फ्रेश इंजीनियरिंग ग्रेजुएटों की नियुक्ति करेगी।

विज्ञप्ति के मुताबिक पहले से नियुक्त फ्रेश ग्रेजुएटों की परफॉरमेंस के आधार पर कंपनी ने देशभर में कॉलेजों का वर्गीकरण किया है। इस नियुक्ति प्रक्रिया में केवल ए, ए-प्लस तथा बी संवर्ग के कॉलेज के ही स्टूड़ेंट भाग ले सकते हैं। कंपनी प्रवक्ता का कहना है कि चालू नियुक्ति सीजन में कंपनी अबतक 171 कॉलेजों के 23,500 ग्रेजुएटों को नियुक्ति का ऑफर दे चुकी है।


No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York