Monday, February 7, 2011

JNU में बनी 'ब्लू फिल्म' से मचा हड़कंप



नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविघालय के छात्रावास में एक छात्रा की ब्लू फिल्म बनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसके बाद कालेज और प्रशाशन में हड़कंप मच गया।

पुलिस का कहना है कि यह ब्लू फिल्म विश्वविघालय के छात्रों ने ही बनाई थी, और इसे बनाने का मकसद पैसा कमाना था। लेकिन जब मकसद पूरा नहीं हुआ तो इसे सार्वजनिक कर दिया गया। पुलिस को आशंका है कि इस गुनाह में कोई पोर्नोग्राफी रैकेट शामिल हो सकता है।

गौरतलब है कि ब्लू फिल्म में शामिल पात्र स्कूल ऑफ लैंग्वेज के विघार्थी बताए जाते हैं और वह परिसर स्थित एक हॉस्टल के रहने वाले हैं। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है और अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York