Sunday, February 6, 2011

सेलिना रचायेंगी ब्याह...?




अभिनेत्री सेलिना जेटली 23 सितम्बर को आस्ट्रेलियाई व्यवसायी पीटर हैग के साथ विवाह के पवित्र बंधन में बंधने जा रही हैं।

सेलिना का कहना है कि वह अपने विवाह की कस्में मिस्र में ही खाएंगे, कहीं और नहीं। क्योंकि पीटर मिस्र में दुबई में कार्यरत है, और जब हमने शादी का फैसला लिया तभी यह फैसला भी ले लिया था।

गौरतलब है कि इन दिनों मिस्र में विरोध-प्रदर्शनों का माहौल है। हजारों मिस्रवासी राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक की उनके पद से बेदखली चाहते हैं। लेकिन सेलिना का कहना है कि "मुझे पूरा विश्वास है कि सितम्बर तक मिस्र में सब कुछ ठीक हो जाएगा। इस तरह के संघर्ष कुछ दिनों तक ही चलते हैं।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York