Tuesday, February 1, 2011

ईडन गार्डन से छिनी 1 मैच की मेजबानी



नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच 27 फरवरी को होने वाले विश्व कप मैच की मेजबानी अब कोलकाता के हाथ से छिन चुकी है। आईसीसी ने अपनी विज्ञप्ति के माध्यम से इस बात की पुष्टि कर दी है कि ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होने वाला भारत-इंग्लैंड मुकाबला अब उसी तारीख को बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।

गौरतलब है कि आईसीसी ने बीते गुरुवार ईडन गार्डन से भारत-इंग्लैंड मैच की मेजबानी छीनने की घोषणा की थी। टूर्नामेंट निदेशक, केंद्रीय आयोजन समिति और आईसीसी के सदस्यों से बने निरीक्षण दल ने ईडन का निरिक्षण करने के बाद पाया था कि निर्माण कार्य समय रहते पूरा नहीं हो पाने के कारण स्टेडियम फिलहाल मैच की मेजबानी की स्थिति में नहीं है।

अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की एक मैदान निरीक्षण टीम कोलकाता का दौरा करेगी और यह देखेगी कि ईडन गार्डन में शेष तीन मैचों का आयोजन किया जा सकता है या नहीं। इस सम्बंध में सात फरवरी को ईडन में जारी निर्माण कार्य का निरीक्षण किया जाएगा। अगर समय रहते वहां निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया तो बाकी के तीन मैचों की मेजबानी भी उन्हें नहीं मिल पायेगी।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York