Sunday, January 30, 2011

शाहरुख,काजोल बने बेस्ट ऐक्टर,ऐक्ट्रेस



मुंबई: शनिवार की शाम यशराज स्टूडियो में आयोजित 56वें आइडिया फिल्मफेयर अवॉर्ड समारोह में फिल्म 'उड़ान' और ‘दबंग’ छाई रहीं। लेकिन 'माई नेम इज़ खान' भी कुछ कम नहीं रही।

फिल्म 'माई नेम इज़ खान' के लिए शाहरुख खान को बेस्ट ऐक्टर और काजोल को बेस्ट ऐक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला। जबकि इसी फिल्म के लिये करण जौहर को बेस्ट डायरेक्टर के खिताब से नवाजा गया। उड़ान ने बेस्ट सपोर्टिंग ऐक्टर, बेस्ट फिल्म (क्रिटिक्स), बेस्ट स्टोरी, बेस्ट स्क्रीनप्ले समेत 7 अवॉर्ड अपने नाम किए। जबकि दबंग की झोली में बेस्ट फिल्म समेत 6 अवॉर्ड आए। दबंग में बेस्ट डेब्यू (फीमेल) के लिए सोनाक्षी सिन्हा को अवॉर्ड मिला जबकि बेस्ट डेब्यू (मेल) बैंड बाजा बारात के लिए रणबीर सिंह को चुना गया।

उड़ान के लिए रॉनित रॉय को बेस्ट सपोर्टिंग ऐक्टर और वी आर फैमिली में करीना कपूर को बेस्ट सपोर्टिंग ऐक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला। मशहूर गायक मन्ना डे को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इश्किया में शानदार अभिनय के लिए विद्या बालन को बेस्ट ऐक्ट्रेस का क्रिटिक्स अवॉर्ड मिला तो फिल्म दो दूनी चार के लिए ऋषि कपूर को बेस्ट ऐक्टर क्रिटिक्स का अवॉर्ड मिला।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York