
नई दिल्ली: भारत सरकार ने अमरीका में कैलिफोर्निया की ट्राई वैली यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे भारतीय छात्रों के साथ अमानवीय व्यवहार की कड़ी निंदा की है। इतना ही नहीं सरकार ने भारतीय छात्रों पर रेडियो कॉलर लगाने की घटना को ‘अनुचित’ बताते हुए इसे हटाने की माँग की है।
विदेश मंत्रालय ने भारत स्थित अमेरिकी दूतावास के उप प्रमुख डोनाल्ड लियू को बुला कर उनसे कहा कि छात्रों के साथ अच्छा व्यवहार होना चाहिए और उन्हें उनकी स्थिति को स्पष्ट करने के लिए पर्याप्त मौका दिया जाना चाहिए।
दरअसल, ट्राई वैली यूनिवर्सिटी को आव्रजन धोखाधड़ी के आरोपों के चलते बंद कर दिया गया है और भारतीय छात्रों को स्वदेश भेजा जा रहा है। जिसके चलते प्रशासन ने कई छात्रों से पूछताछ की है और उन्हें जीपीएस तकनीक से लैस रेडियो कॉलर पहनने को मजबूर किया ताकि उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। आमतौर पर रेडियो कॉलर जंगली जानवरों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए उन्हें पहनाए जाते हैं।
एक पीडित छात्र का कहना है कि विश्वविद्यालय के बंद होने से करीब 100 छात्र प्रभावित हुए हैं। हमें बताया गया है कि हम अवैध प्रवासी हैं। आव्रजन कार्यालय से लोग छात्रों के कमरे पर आए और छात्रों से कॉलेज के बारे में पूछ्ताछ की। फिर उन्होंने जाने से पहले छात्रों की एडियों पर कोई फीता लगा दिया और कहा कि यह निगरानी प्रणाली है। उसके बाद छात्रों ने स्थानीय सांसद और भारतीय दूतावास से सम्पर्क किया और मदद के लिए स्थानीय अटॉर्नी से भी मिले, लेकिन सभी का कहना हैं कि यह वापस भेजे जाने की प्रक्रिया है।
No comments:
Post a Comment