
लंदन: अगर आप पेट्रोल के आये दिन बढ़ते दामों से परेशान है तो यह खबर आपको राहत देगी। जी हां ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने एक ऐसा कृत्रिम पेट्रोल बनाने का दावा किया है जिसकी कीमत लगभग 9 रुपए प्रति लीटर पड़ेगी। यह पेट्रोल यह पेट्रोल 41 रुपए प्रति गैलन (4.54 लीटर) की दर से मिलेगा।
इस पेट्रोल को बनाने वाले वैज्ञानिक दल के प्रमुख वोलेर का कहना है कि हम अभी इसके लिए प्रयास कर रहे हैं। हालांकि अभी हमें इसमें थोड़े से परिवर्तन करने होंगे। जिससे इसकी लागत थोड़ी बढ़ सकती है लेकिन फिर भी यह पेट्रोल की कीमत से काफी कम होगी। साथ ही हाइड्रोजन आधारित इस पेट्रोल के दहन से ग्रीन हाउस गैसों का उत्सर्जन नहीं होगा और जो देश कार्बन उत्सर्जन में कटौती करना चाहते हैं, उनके लिए ये पेट्रोल बड़ी राहत देगा।
ऑक्सफोर्ड में रदरफोर्ड एघ्लेटन प्रयोगशाला में इस पेट्रोल को बनाने वाली सेला एनर्जी के चीफ एग्जीक्यूटिव स्टीफन वोलेर को पूरा भरोसा है कि कारों में इसका प्रयोग सफल रहेगा। वोलेर के अनुसार इस पेट्रोल का इस्तेमाल करने के लिए लोगों को अपने वाहन के इंजन में किसी भी प्रकार के परिवर्तन की जरूरत नहीं पड़ेगी। वैज्ञानिक इस पेट्रोल को सभी वाहनों के लिए भी बनाने का प्रयास कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment