
बाज़ार में अपनी जगह बरकरार रखने के लिए जबर्दस्त कोशिश कर रही कनाडा की कंपनी रिसर्च इन मोशन (रिम) एक के बाद एक नई चीजों को पेश कर रही है।
रिम एक ऐसा मोबाइल फोन सॉफ्टवेयर पेश करने जा रही है जिससे ब्लैकबेरी के फोन टू इन वन हो जाएंगे। इसके इस्तेमाल से दोनों साईड़ यानी कार्पोरेट और पर्सनल बिल्कुल अलग हो जाएंगे। क्योंकि इन दोनों का इस्तेमाल भी अलग-अलग होता है। ब्लैकबेरी बैलेंस कहा जाने वाले कंपनी के इस नये सॉफ्टवेयर के तहत कंपनियां कर्मचारी के डेटा तो निकाल सकेंगी लेकिन उसके व्यक्तिगत सूचना और आंकड़े नहीं। अभी कार्पोरेट के आईटी डिपार्टमेंट ब्लैकबेरी इंटरप्राइज सर्वर से बिज़नेस संबंधित डेटा का नियंत्रण रहता है लेकिन इस सॉफ्टवेयर के आ जाने के बाद वह इस पर तो नियंत्रण रख सकेगा लेकिन व्यकिगत मेसेजों और सोशल नेटवर्किंग तथा फोटो पर नहीं। ब्लैकबेरी बैलेंस का प्रेक्टीकल टेस्ट शुरू हो गया है और यह सफल भी रहा है।
टोरंटो में कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट जेफ मैक्डॉवल का कहना है कि हम एक ऐसा सॉफ्टवेयर तैयार करना चाहते थे जिससे कंपनियां ब्लैकबेरी फोन से अपने डेटा तो ले सके। लेकिन यूजर के व्यक्तिगत डेटा पर उसका कोई पकड़ नहीं रहे।
No comments:
Post a Comment