
नई दिल्ली : आखिरकार राष्ट्रमंडल खेलों में हुई गड़बड़ी पर आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी को विदा होना पड़ा। कलमाड़ी के साथ-साथ आयोजन समिति के सचिव ललित भनोट को भी पद से हाथ धोना पड़ा है। देर से ही सही इसे केंद्र सरकार का एक बड़ा फैसला माना जा रहा है। केंद्रीय खेल मंत्री अजय माकन ने बताया कि कलमाड़ी, भनोट को इसलिये हटाया गया है ताकि जांच में कोई बाधा न पड़े।
माकन ने कहा है कि कलमाड़ी अपनी जिम्मेदारी करनैल सिंह को सौंपेंगे। कॉमनवेल्थ खेलों की आयोजन समिति पर बड़े पैमाने पर गड़बड़ी और घपले-घोटाले के आरोप लगे थे। विभिन्न जांच एजेंसियां इस मामले में जांच कर रही हैं। सुरेश कलमाड़ी और उनके खास सहयोगी ललित भनोट पर कई गंभीर आरोप लगे हैं।
कुछ दिनों पहले ही भारत सरकार की कलमाड़ी के चलते उस समय फजीहत हो गई जब ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री केविन रड ने भारत के विदेश मंत्री एसएम कृष्णा के सामने कॉमनवेल्थ खेलों के उद्घाटन और समापन समारोह की तैयारियों में सेवाएं देने वाली ऑस्ट्रेलियाई कंपनियों को भुगतान न किए जाने का मसला उठाया। यह पहला मौका नहीं था जब कलमाड़ी के चलते देश को शर्मसार होना पड़ा है। कॉमनवेल्थ खेलों की तैयारियों में देरी, खेल गांव की खराब हालत को लेकर पूरी दुनिया में भारत की बदनामी हुई। हालांकि, सुरेश कलमाड़ी ने अपने और आयोजन समिति के सदस्यों पर लगे आरोपों से हमेशा इनकार किया है। बहरहाल, देर आयद दुरुस्त आयद की तर्ज़ पर केंद्र सरकार के इस फ़ैसले पर अब जांच में तेज़ी आने की उम्मीद है।
No comments:
Post a Comment