मुंबई: किंग्स इलेवन, पंजाब ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के फैसले को चुनौती देते हुए बांबे हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है।
किंग्स इलेवन, पंजाब ने उसके आईपीएल फ्रेंचाइजी अनुबंध रद्द करने की वजह से यह याचिका दायर की है।हाल ही में शिल्पा शेट्टी के स्वामित्व वाली राजस्थान रॉयल्स ने भी अपने अनुबंध को रद्द करने के निर्णय को हाईकोर्ट में चुनौती दी है। किंग्स इलेवन का स्वामित्व फिल्म अभिनेत्री प्रिटी जिंटा और उद्योगपति नेस वाडिया के नेतृत्व वाली फर्म के पास है।
2008 में मोहाली की नीलामी में प्रिटी, वाडिया के साथ मोहित बर्मन और करण पॉल ने किंग्स इलेवन की फ्रेंचाइजी 76 करोड़ रुपए में हासिल की थी। आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल को सूचना दिए बगैर शेयरों के स्वामित्व में बदलाव किये जाने को लेकर बोर्ड ने दोनों का अनुबंध निरस्त किया है।
No comments:
Post a Comment