Saturday, November 13, 2010

एशियाड 2010: भारत के ओमकार पहुंचे फाइनल में



चीन में चल रहे 16वें एशियाई खेलों में भारतीय महिला निशानेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अब पुरूषों की टीम से उम्मीद जगाई जा रही है।

महिला निशानेबाजों ने 10 मीटर की एयर राइफल स्पर्धा में निराश किया। महिला निशानेबाजों में कोई भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी और 10 मीटर की एयर राइफल की टीम स्पर्धा में पदक उम्मीदें खत्म हो गई। स्टार निशानेबाज तेजस्विनी सावंत से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन वह 390 अंक ही हासिल कर सकीं।

वहीं दूसरी ओर पुरूषों टीम की 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में पहुंच गई। भारत के ओमकार सिंह ने 50 मीटर की पिस्टल स्पर्धा में 557 का स्कोर हासिल करके पांचवां स्थान प्राप्त किया और फाइनल में जगह बनाई। खेलो के पहले दिन मेजबान चीन ने एक स्वर्ण जीतकर पदकों की शुरूआत की। साथ ही ईरान ने रजत और उज्बेकिस्तान ने कांस्य से अपना खाता खोला।


No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York