Friday, November 12, 2010

पर्ल नदी के द्वीप पर होगा एशियाई खेलों का भव्य उद्घाटन


16वें एशियाई खेलों का भव्य उद्घाटन आज चीन के दक्षिण में बसे ग्‍वांग्‍झू शहर में होगा। इस कार्यक्रम को अनूठा बनाने के लिए आयोजकों ने उद्घाटन कार्यक्रम को किसी स्‍टेडियम में कराने के बजाय शहर से होकर बहने वाली पर्ल नदी के द्वीप पर कराने की तैयारी की है।

उद्घाटन समारोह के दौरान पर्ल नदी पर नौ किलोमीटर लंबी नावों की परेड का प्रदर्शन किया जाएगा। 45 मिनट तक चलने वाली इस परेड में आधुनिक चीन की खूबसूरती और ग्‍वांगझू शहर की कैंटोनीज सभ्‍यता की झलक देखने को मिलेगी।

एशियाई खेलों की आयोजन समिति के अधिकारियों के मुताबिक परेड के दौरान बेहद शानदार तरीके से सजी 46 नावों पर इन खेलों में भाग ले रहे खिलाड़ी और अधिकारी भी सवार होंगे। ये नावें बेरटान से होकर हेक्सिन्सा स्क्वायर पहुंचेंगी और इस दौरान ये नदी पर बने छह पुलों के नीचे से होकर गुजरेंगी। इस दौरान नाविक लाल और सफेद नौका, लालटेन, सफेद रुई, शांति के प्रतीक कबूतर और ग्वांग्झू खेलों के प्रतीक चिह्न की एलईडी छवि प्रदर्शित करेंगे।

27 नवंबर तक चलने वाले इस आयोजन में 42 खेलों को शामिल किया गया है। इन खेलों में एशिया के 45 देशों से 14 हजार से अधिक एथलीट और अधिकारी हिस्‍सा ले रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York