Saturday, November 13, 2010

मौत की सजा के खिलाफ, सामाजिक कार्यकर्ताओं का टॉपलेस प्रदर्शन



ईरान की एक अदालत द्वारा सकीना मोहम्मदी को अश्लीलता फैलाने के आरोप में मौत की सजा सुनाने के बाद से पूरी दुनिया में इसके खिलाफ आवाज़ उठने लगी है।

यूक्रेन में कई महिला सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा टॉपलेस होकर सकीना की सजा के खिलाफ अनूठा विरोध प्रदर्शन किया गया है। अंग्रेजी न्यूज़ वेबसाइट मेट्रो डॉट को डॉट यूके के मुताबिक यूक्रेन की महिला कार्यकर्ताओं द्वारा यह विरोध प्रदर्शन यूक्रेनी हाउस कन्वेंशन सेंटर के बाहर किया गया है।

स्थानीय मीडिया की ख़बरों के मुताबिक जिस वक़्त यह विरोध प्रदर्शन हुआ उस समय कन्वेंशन सेंटर में ईरान और यूक्रेन के कई आला अधिकारी द्विपक्षीय बातचीत में मशगूल थे। सुरक्षा कर्मियों ने मौके की नजाकत को भांपते हुए तत्काल इन कार्यकर्ताओं को यहाँ से हटा दिया। महिला कार्यकर्ता इस सजा के खिलाफ यूक्रेनी हाउस कन्वेंशन सेंटर के बाहर इकठ्ठा हुईं और टॉपलेस होकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इन कार्यकर्ताओं ने हाथ में बडे बडे बैनर ले रखे थे जिनमें इस सजा को घ्रणित और रूढ़िवादी मानसिकता का परिचायक बताया गया था

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York