
लंदन में अश्लीलता के लिए जानी जाने वाली पत्रिका 'प्लेब्वाय' ने अपने ऑनलाइन एडिशन में एक नग्न मॉडल का वीडियो जारी किया है, जिससे यहां का हिंदू समाज नाराज है। विश्व हिंदू सोसायटी का कहना है कि हिंदू समाज योग को पवित्र मानता है और उसका इस तरह प्रदर्शन आपत्तिजनक है।
पत्रिका ने हाल ही में अपने ऑनलाइन एडिशन में योग करती मॉडल सारा जीन अंडरवुड का वीडियो जारी किया है। इसमें अंडरवुड पूरी तरह नग्न अवस्था में चटाई पर योग के विभिन्न आसन कर रही हैं। यह वीडियो इरोटिक न्यूड योगा जैसे अपने तीन नए वीडियो लोकप्रिय बनाने के लिए जारी किया है। इस वीडियो के जारी होते ही यहां के हिंदू समुदाय में नाराजगी फैल गई।
विश्व हिंदू सोसायटी के अध्यक्ष राजन जैद ने कहा कि यह सालों पुरानी योग शैली का अपमान है। उन्होंने कहा कि योग हिंदू दर्शन का आधार है। यह मानसिक और शारीरिक रूप से खुद को नियंत्रित करने की गंभीर कला है लेकिन इस कला का अश्लील प्रदर्शन गलत है। उन्होंने वीडियो क्लिपिंग्स तत्काल हटाई जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि उनके पास हिंदू समाज से जुड़े कई व्यक्तियों ने संपर्क किया है, जो इससे काफी नाराज हैं।
No comments:
Post a Comment