.jpg)
मुंबई: शुरु से ही विवादों में घिरे रियलिटी शो बिग बॉस 4 की मुश्किलें दिनोंदिन बढ़ती जा रही हैं। इस बार लोनावाला म्यूनिसिपल काउंसिल ने शो की निर्माता कंपनी वायकॉम 18 को शो की शूटिंग तत्काल बंद करने को कहा है। इस पर वायकॉम 18 ने बंबई हाई कोर्ट में अर्जी दी है जिसपर आज सुनवाई होनी है।
शो की शूटिंग लोनावाला के एक भव्य बंगले में हो रही है। काउंसिल का कहना है कि नियम तोड़ते हुए और प्रशासन की इजाजत के बिना बंगले में कई फेरबदल किए गए हैं। प्रशासन ने इसे ही आधार बनाते हुए शो की शूटिंग रोकने के लिए कहा है।
अब काउंसिल के नोटिस ने शो निर्माताओं के लिए नई परेशानी खड़ी कर दी है। काउंसिल का कहना है कि शो के निर्माताओं ने शूटिंग के लिए दो एकड़ में फैले स्टूडियो के निर्माण के लिए इजाजत नहीं ली थी और शो का प्रसारण तीन अक्टूबर से शुरू कर दिया। काउंसिल के सीईओ योगेश गोडसे ने कहा, जब हमारे कर्मचारी शो के निर्माताओं को नोटिस देने गए तो उन्होंने इसे स्वीकार नहीं किया इसलिये कर्मचारियों ने स्टूडियो की दीवार पर नोटिस चिपका दिया।
दूसरी ओर वायकॉम 18 के मुताबिक यदि काउंसिल को लगता है कि शो की शूटिंग गैर कानूनी तरीके से हो रही है तो उसे शूटिंग रोकने के लिए कहने से पहले पर्याप्त समय देना चाहिए। कंपनी ने हाईकोर्ट में दायर अपनी याचिका में कहा है कि काउंसिल बेवजह इस शो को रुकवाना चाहती है। इस शो की प्रसारणकर्ता कंपनी नोटिस मिलने पर हाईकोर्ट पहुंची है जहां आज इस मामले पर हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है।
उधर पाकिस्तानी कलाकारों वीना मलिक और बेगम नवाजिश अली को बिग बॉस के सीजन 4 में शामिल करने पर शिव सेना और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना पहले से ही इसका भारी विरोध कर रहे हैं। इस विवादित शो के होस्ट सलमान खान है।
No comments:
Post a Comment