
आईटी कंपनी इंफोसिस टेक्नोलॉजीज इस महीने न केवल अपने हजारों कर्मचारियों को प्रमोशन देगी बल्कि उनकी सैलरी भी बढ़ाएगी। इंफोसिस कंपनी भारत की दूसरे नंबर की आईटी कंपनी है। पिछले दिनों इंफोसिस के हजारों कर्मचारी नौकरी छोड़कर दूसरी कंपनियों में चले गए।
पिछले कुछ समय से आईटी कंपनियों में नौकरियों की बहार है जिसकी वजह से युवा तथा अनुभवी इंजीनियरों की मांग बढ़ती जा रही है। पिछली तिमाही में कंपनी के 17 प्रतिशत कर्मचारी नौकरियां छोड़कर चले गए, जिससे कंपनी के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई। बचे हुए कर्मचारियों को रोकने तथा उत्पादकता बढ़ाने के लिए कंपनी ने प्रमोशन देने और वेतन बढ़ाने का फैसला किया।
कंपनी कम से कम 12,000 कर्मचारियों का वेतन बढ़ाएगी और इससे कहीं ज्यादा की सैलरी बढ़ाएगी। कंपनी को पिछली तिमाही में आशा से ज्यादा लाभ हुआ था। कंपनी ने इस लाभ को और अधिक बढ़ाने के लिये ये कदम उठाया है।
No comments:
Post a Comment