Friday, October 22, 2010

स्विफ्ट के टक्कर की कार लायेगी टोयाटा


प्रसिद्ध जापानी कंपनी टोयोटा अब छोटी कारों को बाजार में उतारने की तैयारी में है। अपनी इनोवा और कोरोला कारों के लिए प्रसिद्ध जापानी कंपनी का इरादा इटियोस का एक माडल भारत में पेश करने का है।
इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार से आधी होगी और यह भारत के साथ-साथ चीन और ब्राजील में भी बेची जाएगी।

टोयोटा के लिए भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार ऑल्टो के प्राइस रेंज में कार बनाना संभव नहीं है और इसलिए वह स्विफ्ट के रेंज की कार बनाना चाहती है। टोयोटा भारतीयों की कम कीमतों की कारों के प्रति रुझान से वाकिफ है और इसलिए वह ऐसी ही कार लाना चाहती है।

इटियोस इंजीनियरिंग के लिहाज से एक दमदार कार है और इसलिए टोयोटा इसे उतारना चाहती है। इसकी कीमत कम रखने के लिए वह इसके पार्ट्स भारत में ही बनवाना चाहती है। उसका इरादा 70 प्रतिशत पुर्जे भारत से ही लेने का है। कंपनी यह कार भारतीय बाजार में 2012 में उतार देगी। कंपनी इटियोस का सीडान माडल भी भारत में बेचेगी।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York